Posts

Showing posts from March, 2012

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा

॥ ॐ ॥ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा फाल्गुन कृ. ९-११ युगाब्द ५११३ ( १६-१८ मार्च २०१२) के अवसर पर सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्या) जी जोशी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन   ( २०११-२०१२) ( फाल्गुन कृ. ९ ,   युगाब्द ५११३ ,   दि.१६ मार्च २०१२) प. पू. सरसंघचालक जी ,   आदरणीय अ. भा. पदाधिकारी गण ,   अ. भा. कार्यकारी मंडल के सम्माननीय सदस्य ,   क्षेत्रों एवम् प्रांतों के मान्यवर संघचालक ,   कार्यवाह ,   अ. भा. प्रतिनिधि सभा के सदस्य गण ,   सामाजिक जीवन के विविध क्षेत्रों में कार्यरत समस्त निमंत्रित बंधुओं तथा बहनों ,   युगाब्द ५११३ तथा मार्च २०१२ में संपन्न हो रही इस अ. भा .प्रतिनिधि सभा में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। श्रद्धांजलि आज हम अपने अनेक बंधुओं की ,   जो वर्षों से हमारे मध्य रहे ,   उनकी अनुपस्थिति अनुभव कर रहे हैं।   जिनका नाम लेते ही गोमाता का स्मरण होता है ऐसे गोरक्षा हेतु समर्पित जोधपुर प्रांत के मा. संघचालक श्री भंवरलाल जी कोठारी अपने परिवार जनों के साथ...