जहाँ कम कानून, वह अच्छा राज्य : मनमोहन वैद्य
कॉमन सिविल कोड और धारा-370 हिन्दुत्व के मुद्दे नहीं : श्री वैद्य ने कहा कि कॉमन सिविल कोड और धारा-370 हिन्दुत्व के मुद्दे नहीं है. ये राष्ट्र से जुड़े मुद्दे हैं. अल्पसंख्यक विरोध भी हिन्दुत्व नहीं है. हिन्दुत्व साम्प्रदायिक और संकुचित नहीं है बल्कि वह तो समाज को जोड़ने वाली जीवन पद्धति है. उन्होंने कहा कि संघ की छवि भी ऐसी ही भ्रामक बना दी गई है. संघ की ओर से बड़े स्तर पर सेवाकार्य किए जा रहे हैं, मीडिया में उनकी भी चर्चा होनी चाहिए. इससे पूर्व कार्यशाला में दूसरे दिन ‘मीडिया ट्रायल’ और ‘महिला अधिकार एवं कानून’ विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. इसमें मीडिया विशेषज्ञ केजी सुरेश, राकेश खर और लाजपत आहूजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मीडिया से संवाद विषय पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत एवं एम. राममूर्ति ने अपने विचार रखे. 27 जुलाई 2014, भोपाल. कानून से समाज का संचालन करते जाएंगे तो व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी. समाज के अपने मूल्य होने चाहिए, जिनसे समाज संचालित हो. जहां कम से कम कानून होते हैं, वह राज्य अच्छा होता है. राज्य या सरकार द्वारा प्रत्येक काम किया जाए, यह व्यवस्था...