संचलन

आज मेरे *संघ* 
उत्साह है
उमंग है
प्यार है
बल है
ताकत है
जोश है
जिसमें होश है

आज मेरा 
उत्सव है
त्योहार है
तीर्थ है
सम्मान है
व्यवहार है

आज मेरे पास
भक्ति है
शक्ति है
संयम है
सम्मिक है
सामर्थ्य है
ताकत है
अनुशासन है



आज मेरे *संघ*
मेरे हितेषी हैं
सज्जन हैं
उनका प्यार है
उनकी उम्मीद है
उनको इंतजार है
उनका आशीर्वाद है
उनका विश्वास है
उनके द्वारा सजा खूबसूरत बाजार है


सजन मेरी हिम्मत हैं
ताकत हैं
प्रेरणा हैं


दुर्जनों में..
आहट है
घबराहट है
बौखलाहट है
दिखावट है


आज मेरा..
मंथन है
चिंतन है
प्राचल है
चलन है

हां आज हमारा *संचलन*  है..

.... *अग्रेसर*

Comments

Popular posts from this blog

मारवाड़ का रक्षक - वीर दुर्गादास राठौड़

“ स्वयं अच्छा बनकर, दुनिया को अच्छा बनाने की क्षमता भारत में है |" - इंदुमती जी काटदरे

"आदर्श नागरिक निर्माण करे मातृशक्ति" - इन्द्रेश कुमार