आगरा में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रान्त का " युवा संकल्प शिविर "
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूज्यनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने ‘युवा संकल्प शिविर’ के अधीश सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देश और समाज के लिए प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन की भावना से सेवा कार्य करने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि कार्य किसी तरह का सम्मान पाने की भावना से नहीं किया जाना चहिये । स्वाभाविक आत्मीयता से किया गया कठिन कार्य भी सरलता से हो जाता है, हमें हर पल अपने देश के हित तथा उसकी सुरक्षा को देखकर कार्य करना चाहिए । आज जिन्हें सम्मानित किया गया है ये सभी इसी भावना से कार्य कर रहे है” उन्होने कहा कि अपना कार्य करने के लिए सम्मान पाने का भाव हममें आना ही नहीं चाहिए । अहंकार के भाव से हमें हर अपने से लड़ना पड़ता है । जो सेवा कार्य कोई सम्मान या पद प्राप्ति के लिए किया जाता उससे सही मायने में आत्मीयता या अपनेपन का भाव नहीं उत्पन्न नहीं होता। श्री भागवत ने आगे कई प्रसंगों के माध्यम से सच्ची सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं से समाज तथा राष्ट्र के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
 
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सिर काटे जाने वाले मथुरा निवासी शहीद हेमराज सिंह की विधवा पत्नी धर्मवती देवी, यमुना बचाओ आन्दोलन चलाने वाले रमेश बाबा, वनवासी छात्रा कल्याण आश्रम रूद्रपुर की संचालिका वर्षा बहिन, नानाजी देशमुख ग्राम विकास प्रकल्प चित्रकूट के संचालक भरत पाठक, कुष्ठरोगियों के लिए कार्य कर रहे दिव्य प्रेम हरिद्वार के आशीष गौतम, विकलांगों के लिये कार्य करने वाली कल्याण करोति के सुनील शर्मा को सरसंघचालक जी द्वारा सम्मानित किया गया।

Comments
Post a Comment