Posts

Showing posts from 2014

संघ ने की माओवादी हमले की कड़ी निंदा

Image
 नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर माओवादियों के हमले की निंदा की है. सोमवार, 1 दिसंबर को हुए इस हमले में 14 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.   संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डा. मनमोहन वैद्य ने कहा, “ हम छत्तीसगढ़ में कल के माओवादियों के कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे 14 शूरवीर शहीद हो गये”. माओवादियों ने सोमवार को अपरान्ह सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में यह हमला किया.        छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिये इस वर्ष के सबसे बड़े इस एक दिनी हादसे में इसके दो अधिकारियों सहित 14 जवानों मारे गये. कम से कम 15 जवान घायल हुये हैं. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. डिप्टी कमांडेंट डीएस वर्मा और सहायक कमांडेंट राजेश कपूरिया समेत सभी घायल सीआरपीएफ की 223 बटालियन के हैं. अतिरिक्त महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशंस) आर के विज ने पुष्टि करते हुए कहा, “ माओवादियों ने जब उन पर घात लगा कर हमला किया तब हमारे जवान एक ऑपरेशन के लिये अंदर (जंगल में) थे. 14  जवान मारे गये.”  यह ह...

नागरिकों के अच्छे आचरण से, संकल्प शक्ति, संगठन एवं परिश्रम से देश श्रेष्ठ बनेगा- दत्तात्रेय जी होसबले

Image
उदयपुर 27 नवम्बर। देश बड़ा होता है नागरिकों के अच्छे आचरण से, संकल्प शक्ति, संगठन एवं परिश्रम से देश श्रेष्ठ बनेगा,  आज की चुनौतियां में युवक की भुमिका महत्वपूर्ण है उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय दत्तात्रेय होसबोले ‘‘आज की चुनौतियां और युवक की भुमिका’’ विषय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन भारत के व्यापार पर निरंतर कब्जा करता जा रहा है यहां तक कि गणेश पुजा के लिए गणेश भी चीन से आ रहे है। अरूणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा मानता है और अरूणाचल प्रदेशवासीयों को चीन में बगैर वीजा के प्रवेश देता है। उन्होंने कहा कि नक्सलवादी सरकार के साथ युद्ध करना चाहते है, समाज में भय पैदा करना चाहते है। इनका एक मात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है। भारत में लोकतंत्र है जो कि हर समस्या का समाधान शांति से संभव है। बन्दूक की नोक पर समस्या का हल नहीं हो सकता है। भारत का श्रेष्ठ विचार है, हमने नदी, पत्थर सभी में भगवान को देख है, सांप और चुहे तक को पूजा है। भारत में जो भी आये हमने भाईचारे के उन्हे स्वीकार किया, चाहे वो पारसी हो, बौद्ध हो। लेकिन एक तरफ जहां ...

हिंदुत्व के वैश्विक प्रसार के संकल्प के साथ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित ‘विश्व हिन्दू कांग्रेस’ शुरू

Image
नई दिल्ली Nov 21, 2014. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत ने कहा है कि समस्त संसार को मानवता का पाठ पढ़ाने का परंपरा से भारत का दायित्व है, जिसकी आवश्यकता संसार को सदा रहेगी. परम पूज्य सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत ने यहां 21 नवंबर को वर्ल्ड हिन्दू फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रथम वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में वैश्विक हिन्दू पुनर्अभ्युदय के लिये उपयुक्त समय और हिन्दू समाज के सामूहिक प्रयास विषय पर अपने सारगर्भित मार्गदर्शन में कहा, “ पूज्य दलाई लामा जी ने जिन सरल शब्दों में कहा फेथ, ह्यूमैनिटी, उसकी आवश्यकता तो संसार को सदा थी, सदा है, सदा रहेगी और उसको देने का काम हमको करना है” उन्होंने कहा कि एक समाज,  एक राष्ट्र और एक देश के नाते भारत के अस्तित्व का यही प्रयोजन है. इसीलिये पचास से अधिक देशों से हिन्दू के नाते, हिन्दू समाज का विचार करते हुए सम्पूर्ण विश्व को आवश्यक  मार्गदर्शन प्रदान कर सकें- ऐसा रूप हिन्दू समाज को देने के लिये क्या किया जाये, इसका विचार करने के लिये यहां आये हैं. परम पूज्य ने कहा कि जहां तक उपयुक्त समय की ब...

भारत का एक ही लक्ष्य है “कृण्वंतो विश्वमार्यम” – जे. नंदकुमार

जयपुर , 18  नवंबर ।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे .  नंदकुमार ने कहा कि भारत का एक ही लक्ष्य है  “ कृण्वंतो विश्वमार्यम ” अर्थात् विश्व श्रेष्ट बनाना यह पहले से ही स्पष्ट है। इसे पूरा करने के लिए हमारा अभियान सदियों से चल रहा है। बीच में इसमें कुछ गतिरोध आ गए थे। इन्हें हटाने और राष्ट्र को परमवैभव पर ले जाने के लिए डॉ .  हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। नंदकुमार मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पत्रकारिता के विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली देश बनाने के लिए समाज परिवर्तन जरूरी है। संस्कारित समाज के आधार पर राष्ट्र को परम वैभव पर लाना है। समाज परिवर्तन की पहली सीढ़ी व्यक्ति निर्माण है। उन्होंने कहा कि समाज को सुदृढ किए बिना ,  सत्ता के माध्यम से देश को शीर्ष पर नहीं पहुंचाया जा सकता। इसलिए समाज के सभी क्षेत्रों में काम करते हुए समाज को आगे लाने का काम ही संघ कर रहा है। उन्होंने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि आज समाज ,  संगठन और राष्ट्र वैभव में म...

'मैं और मेरा परिवार' की धारणा से बाहर निकलकर संसार को अपनाना होगा। - कैलाशचन्द्र

सागवाड़ा। आार्थिक युग मेंं 'मैं और मेरा परिवार'  की धारणा से बाहर निकलकर संसार को अपनाना होगा। यह उद्गार राजस्थान क्षैत्र के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख कैलाशचन्द्र ने नगर के आसपुर मार्ग पर स्थित विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आयोजन जिला संघचालक वेलचंद पाटीदार व नगर संघचालक हरीशचन्द्र सोमपुरा के सान्निध्य में हुए सम्मेलन में विरेन्द्र सिंह वमासा, प्रकाश व्यास ने गीत प्रस्तुत किया एवं सह जिला कार्यवाह विष्णु बुनकर ने अतिथि परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्यवक्ता कैलाशचन्द्र ने कहा कि शिक्षक को आर्थिक युग में 'मैं और मेरा परिवार' की धारणा से बाहर निकलकर संसार को अपनाना होगा। उन्होंने देश के लिए जिम्मेदार व संस्कारित नागरिक तैयार करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी हो जो छात्र के सर्वांगिण जीवन के लिए सार्थक बने। शिक्षा में संस्कारों का समावेश जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हर कार्य में सुख वस्तुनिष्ठ हो गया है, शिक्षा स्वयं के लाभ के लिए नहीं बल्कि जीवन मूल्यों पर आ...

पाकः इंसाफ़ मांगता हिंदू लड़की का परिवार

Image
 8 नव.  -    कराची में एक सरकारी आवास में एक डरा और सहमा हुआ खानदान मौजूद है जो यह उम्मीद लेकर ढरकी से कराची आया है कि उनके साथ न्याय होगा. ये अंजलि मेघवाड़ के माता, पिता और बहन भाई हैं. अंजलि के बारे में ढरकी के भरचविंडी के पीर खानदान का कहना है कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार कर लिया है जिसके बाद अंजलि का रियाज़ सियाल नामक व्यक्ति से निकाह कराया गया. अंजलि के पिता कुंदन मेघवाड़ का कहना है कि उन्हें धमकी दी गई है, "मामला इधर ख़त्म कर दो, अगर ऊपर जाओगे तो हत्या कर देंगे." इस बारे से उन्होंने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक को भी बताया है, जिन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जाएगा. कुंदन मेघवाड़ का कहना है, "हमारी बच्ची 11 साल की है, उसे तो धर्म के बारे में भी पता नहीं, लेकिन भरचविंडी का पीर परिवार कह रहा है कि उसने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार कर लिया है." वह कहते हैं, "वे जिस लड़की को लेकर जाते हैं उसे मुसलमान बना देते हैं. इस संबंध में कोई क़ानून होना चाहिए, कम से कम उनके मां बाप की तो राय ली जाए...

पत्थर खाकर भी कश्मीर में सेवा की संघ और सेना दोनों ने

लेखक - रमेश शर्मा  जम्मू कश्मीर में बाढ़ का पानी उतर गया है। जिंदगी दोबारा अपनी   रफ़्तार पकडऩे के लिए जूझ रही है। तूफान की धुंध खत्म हो   गई है। तूफान के दौरान क्या घटा ,  मौन उजड़ा ,  कौन बचा सब साफ दिखने लगा है। इन साफ तस्वीरों में कुछ बातें चौंकाने वाली है। सबसे पहली तो यही कि तूफान ,  आंधी और पानी की प्रलयकारी बौछारों के बीच पीडि़तों की मदद के लिए केवल दो ही हाथ सामने आए एक सेना का और दूसरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का और हैरत में डालने वाली दूसरी बात यह है कि घाटी में कुछ लोगों ने मदद के लिए सामने आए स्वयंसेवकों और सैनिकों पर पत्थर बरसाए। लेकिन पत्थर खाकर भी मददगार पीछे नहीं हटे बल्कि डटे रहे। इसका कारण यह था कि पत्थर बरसाने वाले लोग गिरोह-बंद तो थे लेकिन उनकी सं या कम थी जबकि मदद के  आकांक्षी हजारों लोग हसरत की नजरों से अपने मददगारों को देख रहे थे और दुआ दे रहे थे। पीडि़तों की मदद करना भारतीय सेना के जवानों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की अपनी शैली है। वे स्थान ,  समूह ,  वर्ग ,  वर्ण , धर्म ,  जाति अथवा आपद...

आगरा में सम्पन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रान्त का " युवा संकल्प शिविर "

Image
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूज्यनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने ‘युवा संकल्प शिविर’ के अधीश सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देश और समाज के लिए प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन की भावना से सेवा कार्य करने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि का र्य किसी तरह का सम्मान पाने की भावना से नहीं किया जाना चहिये । स्वाभाविक आत्मीयता से किया गया कठिन कार्य भी सरलता से हो जाता है, हमें हर पल अपने देश के हित तथा उसकी सुरक्षा को देखकर कार्य करना चाहिए । आज जिन्हें सम्मानित किया गया है ये सभी इसी भावना से कार्य कर रहे है” उन्होने कहा कि अपना कार्य करने के लिए सम्मान पाने का भाव हममें आना ही नहीं चाहिए । अहंकार के भाव से हमें हर अपने से लड़ना पड़ता है । जो सेवा कार्य कोई सम्मान या पद प्राप्ति के लिए किया जाता उससे सही मायने में आत्मीयता या अपनेपन का भाव नहीं उत्पन्न नहीं होता। श्री भागवत ने आगे कई प्रसंगों के माध्यम से सच्ची सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं से समाज तथा राष्ट्र के लिए जुट जाने का आह्वान किया। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सिर काटे जाने वाले मथुरा निवासी शहीद हेमराज सिंह की विधवा...

दैनिक शाखा से नागरिकों में गुणवत्ता निर्माण होती है - पूज्यनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत

Image
वर्तमान मेें विश्व में जितने सम्पन्न राष्ट्र है वे अपने देश के नेताओं, राजनीतिक दलों तथा संस्थाओं के कारण नहीं बल्कि अपने नागरिकों की गुणवत्ता, राष्ट् रभक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से बने है। देश के इतिहास को उठा कर देख लें, अगर भारत को भी परम वैभवशाली राष्ट्र बनाना है तो अपने देश के लोगों में गुणवत्ता के साथ-साथ राष्ट्र बोध का जागरण करना होगा। अमेरिका और जापान भी इसी रास्ते से चल कर आज वैभव के शिखर पर पहुॅचे हैै। उक्त उद्गार पूज्यनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत ने 'युवा संकल्प शिविर' के समापन समारोेह में स्वयंसेवकों व आमजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता में एकता उसकी विशेषता है। जिसका सूत्र हिन्दुत्व में निहित है और इसका मुख्य आधार वसुधैव कुटम्बकम् है। उन्होने ने कहा कि संघ को जानने लिये शाखा में आकर अभ्यास करना होगा। यहां के कार्यक्रमों में भाग लेना होगा और संस्कारों की प्रक्रिया से गुजरते हुये अनुभव प्राप्त करने होगें तभी हम संघ को समझ सकेगें। माताओ, बहिनों के लिए भी राष्ट्रीय सेवा समिति कार्यरत है। श्री भागवत ने क...

दलितों और अति पिछड़ों में समरसता बढ़ाने की जरूरत है। - भागवत जी

Image
अखिल भारतीय कार्यकारी बैठक लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक पूज्यनीय श्री मोहन भागवत जी ने लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बदलाव सत्ता से नहीं, समरसता और सेवा कार्यों से आता है। उन्होंने कहा ‘जबतक समाज साथ में खड़ा न हीं होता, नेता, नारे, पार्टी, सरकार और चमत्कार से समाज का भला नहीं हो सकता।’ श्री भागवत जी ने कहा कि दलितों और अति पिछड़ों में समरसता बढ़ाने की जरूरत है। खासकर युवाओं में संघ कार्यों के प्रति बढ़ी रूचि को स्थायी स्वरूप देने की जरूरत है। हिंदुओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिशों के प्रति सतर्क रहना होगा ताकि मजबूती से जवाब दिया जा सके। सरसंघचालक जी ने ने कहा कि संघ कभी मुस्लिमों का विरोधी नहीं रहा, लेकिन तुष्टिकरण का साथ कभी नहीं दिया जाएगा। देश के कई प्रदेशों में तुष्टिकरण के नाम पर द्वेष की राजनीति की जा रही है। समाज तोड़ने की साजिश के प्रति सतर्कता बरती जानी चाहिए। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कही हैं। समाज-परिवर्तन के लिए लोगों की मन:स्थिति बदलना जरुरी होता है और यह काम संघ ...

A Report of Relief Activity by RSS in HudHud affected area

Image
Milk Supplying Report till 16.10.2014  Milk Supplying Rice Supplying Removing fallen trees at Akkayapalem, in Visakhapatnam Contact Numbers : Aditya - 9490912965 Janardhan - 9494496900 By : VSK Telangana

लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक प्रारम्भ

Image
अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज प्रातः:  8:20 बजे परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भगवत और   सरकार्यवाह भैया जी जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से निरालानगर स्थित माधव सभागार में शुरू हुई  .  दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान ने गोलीबारी करके एक नापाक हरकत की है। भारत ने पूरी दृढ़ता के साथ इसका जवाब दिया है। बचाव एवं राहत कार्य के समय जाती या मजहब न देखकर जो त्रस्त है, उनकी सहायता करने की संघ की परंपरा है. चुनाव के समय दिए वचन पूर्ण करने की वरीयता सरकार को तय करनी है:  सामान्य जन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के कार्य को वरीयता देना स्वाभाविक ही है:  दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान संघ के विस्तार को लेकर कई अहम कार्य किए गए हैं। इसके कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में काम कर रहे हैं। एक हजार 800 नए जगहों पर आरएसएस का काम पहुंचा है। इसके साथ ही 485 शाखाएं खोली गई हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इससे देशभर के लोग आसानी से संघ के साथ जुड़ सकेंगे।

संघ धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करता : मनमोहनजी वैद्य

Image
लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मण्डल की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार , 17 अक्टूबर को यहां शुरू हुई. संघ के सहसरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय संघ के स्वयंसेवक सदैव सहायता के लिये पहुंचते हैं. उदाहरण के लिये हाल में जम्मू कश्मीर , मेघालय और विशाखापत्तनम में राहत और बचाव कार्यों में स्वयंसेवकों ने सक्रियरूप से भाग लिया. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव घोषणापत्र में पार्टी व्दारा किए गये वादों को पूरा करने का वरीयताक्रम सरकार को तय करना है मसलन आम आदमी के जीवनयापन की समस्याओं का समाधान. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान कहा कि नागपुर में विजयादशमी उत्सव के दौरान परम पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण पर इतिहासकार राम चन्द्र गुहा और अन्य कॉमरेडों व्दारा अनावश्यक विवाद पैदा किया गया. मनमोहनजी ने कहा कि गुहा जैसे इतिहासकार इस बात से चिंतित हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कॉमरेडों व्दारा फैलाए गये असत्य और सही तथ्यों को लोग अब जानने...

श्रीनगर में फिर लहराए गए आइसिस के झंडे

Image
      सुरक्षा एजेंसियों की ओर से देश के कई शहरों में आतंकी हमलों के खतरे की चेतावनी के अगले ही दिन एक बार फिर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के झंडे लहराए गए। इससे पहले कि पुलिस हरकत में आती झंडे लहराने वाले नकाबपोश युवक गायब हो गए। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।           कश्मीर घाटी में इससे पहले भी दो बार इसी साल आइएस समर्थक खुलेआम झंडे लहरा चुके हैं। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में दावा किया था कि कश्मीर में आइएस का कोई अस्तित्व नहीं है। कुछ नासमझ युवकों द्वारा झंडे लहराने का यह मतलब नहीं कि घाटी में भी यह आतंकी संगठन अपने पांव पसार चुका है। मुख्यमंत्री के बयान के अगले ही दिन कश्मीर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत कुमार साहा ने यहां आइएस के झंडे लहराने को गंभीर मामला बताया था। सूत्रों के अनुसार , पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि आइए...