श्रीनगर में फिर लहराए गए आइसिस के झंडे

Image result for isis in kashmir
      सुरक्षा एजेंसियों की ओर से देश के कई शहरों में आतंकी हमलों के खतरे की चेतावनी के अगले ही दिन एक बार फिर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के झंडे लहराए गए। इससे पहले कि पुलिस हरकत में आती झंडे लहराने वाले नकाबपोश युवक गायब हो गए। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
Image result for isis in kashmir
         कश्मीर घाटी में इससे पहले भी दो बार इसी साल आइएस समर्थक खुलेआम झंडे लहरा चुके हैं। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में दावा किया था कि कश्मीर में आइएस का कोई अस्तित्व नहीं है। कुछ नासमझ युवकों द्वारा झंडे लहराने का यह मतलब नहीं कि घाटी में भी यह आतंकी संगठन अपने पांव पसार चुका है। मुख्यमंत्री के बयान के अगले ही दिन कश्मीर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत कुमार साहा ने यहां आइएस के झंडे लहराने को गंभीर मामला बताया था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि आइएस समर्थक युवकों का दल शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा के बाद अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए नारेबाजी करते हुए जरूर निकलेगा। इन युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुरुवार को ही तैयारी करते हुए डाउन-टाउन के विभिन्न इलाकों में विशेषकर जामिया मस्जिद के आसपास नाके लगा लिए थे। सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह गतिशील थे और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। जामिया मस्जिद में जैसे ही जुमे की नमाज संपन्न हुई और वहां जुलूस निकला तो दो नकाबपोश युवक आइएस के झंडे लेकर निकल आए। उन्होंने झंडे को लहराया, इस्लामिक नारेबाजी की और फिर अचानक गायब हो गए।
Image result for isis in kashmir

Comments

Popular posts from this blog

मारवाड़ का रक्षक - वीर दुर्गादास राठौड़

“ स्वयं अच्छा बनकर, दुनिया को अच्छा बनाने की क्षमता भारत में है |" - इंदुमती जी काटदरे

"आदर्श नागरिक निर्माण करे मातृशक्ति" - इन्द्रेश कुमार