कोटड़ा में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चल रही है रामकथा, संतो के सानिध्य में सम्पन्न हुआ गौ संवर्द्धन भूमि का शिलान्यास


प्रमुख वनवासी अंचल कोटड़ा में श्री रामकथा का वाचन जोधपुर के कथाकार संत कृपाराम जी महाराज दिनांक 8 से 16 अक्टूबर 2014 तक वनवासी कल्याण आश्रम परिसर कोटड़ा में कर रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में संत श्री राघवाचार्य जी महाराज, वेदांती (अग्रपीठाधिश्वर, रेवासाधाम, सीकर) होंगे। मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र खराड़ी (सेवानिवृत आर.ए.एस.) एवं मुख्य यजमान श्री मुरारीलाल बुम्बरिया (मांडवा) रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 10 बजे शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। यात्रा में वनवासी गेर नृत्य करते हुए अपने परंपरागत वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन किया। साथ ही मार्ग में पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
Displaying 20141011_143817.jpg
श्रीरामकथा में शिव पार्वती संवाद, श्रीराम जन्म, विवाह, लक्ष्मण परशुराम संवाद आदि का श्री महाराज ने जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में अ.भा.वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष श्री जगदेवराम उरांव का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। साथ ही वनवासी समाज के लोक संतों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
Displaying 20141013_150804.jpg

रात्रिकालीन कार्यक्रमों में प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने अपने बाबा रामदेव, राणा प्रताप आदि के गीत प्रस्तुत किये।
दिनांक 14 अक्टुबर को एक गोसेवा संवर्द्धन केन्द्र का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में श्री जयचंद सोनी, तुलसीराम खंडेलवाल, निर्मल गरासिया, माणक प्रजापत, पुरूषोत्तम खंडेलवाल, शंभूसिंह गरासिया, कैलाश अग्रवाल, बाबू भाई बंसल, जयसिंह उटेर आदि का निरन्तर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Displaying IMG-20141015-WA0003.jpg
भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्तिथ  बाल सन्त, विभिन्न अधिकारी एवं कार्यकर्ता 

Displaying IMG-20141015-WA0002.jpg
भूमि पूजन कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष मा. जगदेवराव उरांव, वरिष्ठ प्रचारक मा. नन्दलाल जी, व.क.प. क्षेत्र संगठन मन्त्री श्री भगवानसहाय जी एवं अन्य 

Comments

Popular posts from this blog

मारवाड़ का रक्षक - वीर दुर्गादास राठौड़

“ स्वयं अच्छा बनकर, दुनिया को अच्छा बनाने की क्षमता भारत में है |" - इंदुमती जी काटदरे

"आदर्श नागरिक निर्माण करे मातृशक्ति" - इन्द्रेश कुमार