रावतभाटा में वनवासी कल्याण परिषद महिला समिति द्वारा हुआ 'कन्या पूजन का आयोजन'
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् रावतभाटा नगर की महिला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के उपलक्ष में दिनंाक 2 अक्टूबर 2014 को परिषद् के चारभुजा स्थित बप्पारावल आश्रम छात्रावास भवन में चन्द्रपूरिया, चारभुजा, झालरवावड़ी क्षेत्र की 251 कन्याओं का पूजन एंव भोजन नगर समिति की बहनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति विशिष्ट रही। श्री हरिश कुमार शर्मा, श्री महेन्द्र कुमार हाड़ा, श्री रामेश्वर मीणा, श्री आर. के. मित्तल, श्री पपिन्द्रसिंह व श्री राध्ोश्याम गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
जिला महिला प्रमुख श्रीमती ओमा शर्मा के अनुसार समिति की बहनों मे कन्या पूजन के प्रति अच्छा उत्साह रहा और इसे अन्य गांवों में जाकर करने का संकल्प भी लिया गया ताकि दूसरे गांवों को भी इससे जोड़ा जा सके। नगर समिति की महिलाओं की संख्या उत्साहजनक रही। इस अवसर पर सभी को स्वच्छ भारत के अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई।
Comments
Post a Comment