रावतभाटा में वनवासी कल्याण परिषद महिला समिति द्वारा हुआ 'कन्या पूजन का आयोजन'


Displaying DSC_0262.JPG





राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् रावतभाटा नगर की महिला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के उपलक्ष में दिनंाक 2 अक्टूबर 2014 को परिषद् के चारभुजा स्थित बप्पारावल आश्रम छात्रावास भवन में चन्द्रपूरिया, चारभुजा, झालरवावड़ी क्षेत्र की 251 कन्याओं का पूजन एंव भोजन नगर समिति की बहनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति विशिष्ट रही। श्री हरिश कुमार शर्मा, श्री महेन्द्र कुमार हाड़ा, श्री रामेश्वर मीणा, श्री आर. के. मित्तल, श्री पपिन्द्रसिंह व श्री राध्ोश्याम गुप्ता आदि का सहयोग रहा। 

Displaying DSC_0262.JPG

   जिला महिला प्रमुख श्रीमती ओमा शर्मा के अनुसार समिति की बहनों मे कन्या पूजन के प्रति अच्छा उत्साह रहा और इसे अन्य गांवों में जाकर करने का संकल्प भी लिया गया ताकि दूसरे गांवों को भी इससे जोड़ा जा सके। नगर समिति की महिलाओं की संख्या उत्साहजनक रही। इस अवसर पर सभी को स्वच्छ भारत के अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

मारवाड़ का रक्षक - वीर दुर्गादास राठौड़

“ स्वयं अच्छा बनकर, दुनिया को अच्छा बनाने की क्षमता भारत में है |" - इंदुमती जी काटदरे

"आदर्श नागरिक निर्माण करे मातृशक्ति" - इन्द्रेश कुमार