विज्ञान भारती द्वारा हुआ तृतीय विज्ञान जागरूकता परीक्षा २०१४ का आयोजन
 वि.स.के. - विज्ञान भारती अजयमेरू द्वारा तृतीय विज्ञान जागरूकता परीक्षा 2014 का आयोजन दिनांक 2 सितम्बर 2014 को अजमेर के 23 प्रतिष्ठित विद्यालयों के किया गया। इसमें डी.ए.वी. स्कूल, विरजानन्द स्कूल, सावित्री स्कूल, गुजराती विद्यालय, गुरूनानक विद्यालय, सेंट फ्रासिंस विद्यालय, आर्यपुत्री विद्यालय, जियालाल आर्य कन्या विद्यालय, राजकीय विद्यालय रामगंज, राजकीय विद्यालय माखुपुरा, राजकीय राजेन्द्र विद्यालय पहाड़गंज, राज. मोईनिया विद्यालय, जैसी संस्थाओं के 1500 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के दो वर्ग बनाये गये थे। वर्ग ‘अ’ कक्षा 9 व 10 तथा वर्ग ‘ब’ कक्षा 11 व 12 का बनाया गया। इसमें 40% पाठ्यक्रम भारत की वैज्ञानिक शक्ति व 60% विद्यालयी पाठ्यक्रम रखा गया। 
 इस परीक्षा के प्रत्येक वर्ग में विद्यालयों के प्रथम तीन विजेता छात्र/छात्राओं को दिनांक  30.09.2014 को सायं 5 बजे लक्ष्मी नयंन समारोह स्थल, शास्त्री नगर, अजमेर पर आयोजित समारोह मे पुरस्कृत  किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय वासुदेव देवनानी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं वर्तमान मे विधायक अजमेर (उत्तर) थे व अध्यक्षता माननीय डाॅ. सी.बी. गैना, पूर्व उपकुलपति बीकानेर विश्वविद्यालय ने की। संस्था के उपाध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह पंवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के संरक्षक माननीय पुरूषोत्तम परांजपे उपस्थित थे। विज्ञान भारती का परिचय प्रांतीय सचिव गोविन्द नारायण पारीक ने दिया।
Comments
Post a Comment