Posts

Showing posts from October, 2014

दलितों और अति पिछड़ों में समरसता बढ़ाने की जरूरत है। - भागवत जी

Image
अखिल भारतीय कार्यकारी बैठक लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक पूज्यनीय श्री मोहन भागवत जी ने लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बदलाव सत्ता से नहीं, समरसता और सेवा कार्यों से आता है। उन्होंने कहा ‘जबतक समाज साथ में खड़ा न हीं होता, नेता, नारे, पार्टी, सरकार और चमत्कार से समाज का भला नहीं हो सकता।’ श्री भागवत जी ने कहा कि दलितों और अति पिछड़ों में समरसता बढ़ाने की जरूरत है। खासकर युवाओं में संघ कार्यों के प्रति बढ़ी रूचि को स्थायी स्वरूप देने की जरूरत है। हिंदुओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिशों के प्रति सतर्क रहना होगा ताकि मजबूती से जवाब दिया जा सके। सरसंघचालक जी ने ने कहा कि संघ कभी मुस्लिमों का विरोधी नहीं रहा, लेकिन तुष्टिकरण का साथ कभी नहीं दिया जाएगा। देश के कई प्रदेशों में तुष्टिकरण के नाम पर द्वेष की राजनीति की जा रही है। समाज तोड़ने की साजिश के प्रति सतर्कता बरती जानी चाहिए। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कही हैं। समाज-परिवर्तन के लिए लोगों की मन:स्थिति बदलना जरुरी होता है और यह काम संघ ...

A Report of Relief Activity by RSS in HudHud affected area

Image
Milk Supplying Report till 16.10.2014  Milk Supplying Rice Supplying Removing fallen trees at Akkayapalem, in Visakhapatnam Contact Numbers : Aditya - 9490912965 Janardhan - 9494496900 By : VSK Telangana

लखनऊ में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक प्रारम्भ

Image
अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज प्रातः:  8:20 बजे परम पूजनीय सरसंघचालक मोहन भगवत और   सरकार्यवाह भैया जी जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से निरालानगर स्थित माधव सभागार में शुरू हुई  .  दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान ने गोलीबारी करके एक नापाक हरकत की है। भारत ने पूरी दृढ़ता के साथ इसका जवाब दिया है। बचाव एवं राहत कार्य के समय जाती या मजहब न देखकर जो त्रस्त है, उनकी सहायता करने की संघ की परंपरा है. चुनाव के समय दिए वचन पूर्ण करने की वरीयता सरकार को तय करनी है:  सामान्य जन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के कार्य को वरीयता देना स्वाभाविक ही है:  दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान संघ के विस्तार को लेकर कई अहम कार्य किए गए हैं। इसके कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में काम कर रहे हैं। एक हजार 800 नए जगहों पर आरएसएस का काम पहुंचा है। इसके साथ ही 485 शाखाएं खोली गई हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस ने ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इससे देशभर के लोग आसानी से संघ के साथ जुड़ सकेंगे।

संघ धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करता : मनमोहनजी वैद्य

Image
लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मण्डल की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार , 17 अक्टूबर को यहां शुरू हुई. संघ के सहसरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय संघ के स्वयंसेवक सदैव सहायता के लिये पहुंचते हैं. उदाहरण के लिये हाल में जम्मू कश्मीर , मेघालय और विशाखापत्तनम में राहत और बचाव कार्यों में स्वयंसेवकों ने सक्रियरूप से भाग लिया. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव घोषणापत्र में पार्टी व्दारा किए गये वादों को पूरा करने का वरीयताक्रम सरकार को तय करना है मसलन आम आदमी के जीवनयापन की समस्याओं का समाधान. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान कहा कि नागपुर में विजयादशमी उत्सव के दौरान परम पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण पर इतिहासकार राम चन्द्र गुहा और अन्य कॉमरेडों व्दारा अनावश्यक विवाद पैदा किया गया. मनमोहनजी ने कहा कि गुहा जैसे इतिहासकार इस बात से चिंतित हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कॉमरेडों व्दारा फैलाए गये असत्य और सही तथ्यों को लोग अब जानने...

श्रीनगर में फिर लहराए गए आइसिस के झंडे

Image
      सुरक्षा एजेंसियों की ओर से देश के कई शहरों में आतंकी हमलों के खतरे की चेतावनी के अगले ही दिन एक बार फिर श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के झंडे लहराए गए। इससे पहले कि पुलिस हरकत में आती झंडे लहराने वाले नकाबपोश युवक गायब हो गए। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।           कश्मीर घाटी में इससे पहले भी दो बार इसी साल आइएस समर्थक खुलेआम झंडे लहरा चुके हैं। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में दावा किया था कि कश्मीर में आइएस का कोई अस्तित्व नहीं है। कुछ नासमझ युवकों द्वारा झंडे लहराने का यह मतलब नहीं कि घाटी में भी यह आतंकी संगठन अपने पांव पसार चुका है। मुख्यमंत्री के बयान के अगले ही दिन कश्मीर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत कुमार साहा ने यहां आइएस के झंडे लहराने को गंभीर मामला बताया था। सूत्रों के अनुसार , पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पहले ही सूचना मिल चुकी थी कि आइए...

कोटड़ा में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चल रही है रामकथा, संतो के सानिध्य में सम्पन्न हुआ गौ संवर्द्धन भूमि का शिलान्यास

Image
प्रमुख वनवासी अंचल कोटड़ा में श्री रामकथा का वाचन जोधपुर के कथाकार संत कृपाराम जी महाराज दिनांक 8 से 16 अक्टूबर 2014 तक वनवासी कल्याण आश्रम परिसर कोटड़ा में कर रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में संत श्री राघवाचार्य जी महाराज, वेदांती (अग्रपीठाधिश्वर, रेवासाधाम, सीकर) होंगे। मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र खराड़ी (सेवानिवृत आर.ए.एस.) एवं मुख्य यजमान श्री मुरारीलाल बुम्बरिया (मांडवा) रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 10 बजे शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। यात्रा में वनवासी गेर नृत्य करते हुए अपने परंपरागत वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन किया। साथ ही मार्ग में पुष्प वर्षा भी की जाएगी। श्रीरामकथा में शिव पार्वती संवाद, श्रीराम जन्म, विवाह, लक्ष्मण परशुराम संवाद आदि का श्री महाराज ने जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में अ.भा.वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष श्री जगदेवराम उरांव का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। साथ ही वनवासी समाज के लोक संतों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। रात्रिकालीन कार्यक्रमों में प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने अपने बा...

बूंदी जिले के सुमेरगंज मंडी खण्ड में निकला पथसंचलन

Image
सौजन्य: दैनिक भास्कर  

रावतभाटा में वनवासी कल्याण परिषद महिला समिति द्वारा हुआ 'कन्या पूजन का आयोजन'

Image
राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् रावतभाटा नगर की महिला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के उपलक्ष में दिनंाक 2 अक्टूबर 2014 को परिषद् के चारभुजा स्थित बप्पारावल आश्रम छात्रावास भवन में चन्द्रपूरिया, चारभुजा, झालरवावड़ी क्षेत्र की 251 कन्याओं का पूजन एंव भोजन नगर समिति की बहनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति विशिष्ट रही। श्री हरिश कुमार शर्मा, श्री महेन्द्र कुमार हाड़ा, श्री रामेश्वर मीणा, श्री आर. के. मित्तल, श्री पपिन्द्रसिंह व श्री राध्ोश्याम गुप्ता आदि का सहयोग रहा।      जिला महिला प्रमुख श्रीमती ओमा शर्मा के अनुसार समिति की बहनों मे कन्या पूजन के प्रति अच्छा उत्साह रहा और इसे अन्य गांवों में जाकर करने का संकल्प भी लिया गया ताकि दूसरे गांवों को भी इससे जोड़ा जा सके। नगर समिति की महिलाओं की संख्या उत्साहजनक रही। इस अवसर पर सभी को स्वच्छ भारत के अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई।

राणा पूंजा वर्तमान सन्दर्भो में अधिक प्रासंगिक - डाॅ. दशोरा

           वि.स.के.उदयपुर, 5 अक्टू. - ‘‘ एक सौ पच्चीस करोड़ भारतीयों की एकता की बात तभी सुनिश्चित होगी जब हम राणा पूंजा के आदर्शों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें ।’’ आज जब देश की सीमाओं पर शत्रुओं का खतरा है, देश में विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियाॅं फैलाकर वनवासी समाज को अलग-थलग करने की कुचेष्टा की जा रही है । वनवासियों के लिए एक नवीन शब्द ‘ट्राइबल’ का आविष्कार कर आदिवासी समाज में यह भ्रान्तियाॅं पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि वह शेष समाज से अलग है । ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि राणा पूंजा को हमारे पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाया जावे । उपर्युक्त विचार प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व राजस्थान लोेक सेवा आयोग के सदस्य डाॅ. परमेन्द्र दशोरा ने राणा पूंजा जयन्ती के अवसर पर व्यक्त किए । डाॅ. दशोरा विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोज्य संगोष्ठी ‘‘राणा पूंजा वर्तमान सन्दर्भो में ’’ पर बोल रहे थे । संगोष्ठी में भाग लेते हुए विश्व संवाद केन्द्र प्रभारी कमल रोहिला ने कहा कि समाज को संगठित कर आगे बढाने की आवश्यकता है । महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के अंगे्रजी विभा...

अजमेर महानगर में पथसंचलन के साथ सम्पन्न हुआ विजयादशमी उत्सव

Image
अजयमेरु महानगर का विजयदशमी उत्सव आज 3.10.14 को सुभाष उद्यान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन संत ऐलाचार्य श्री श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज ने की। प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री नारायण लाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जैन संत ऐलाचार्य वसुनंदी ने कहा की प्राणी मात्र के जीने का आधार देश होता है | जो देश की रक्षा क्र साथ देश का संवर्धन करना चाहते है, वही सच्चे धार्मिक है | भारतीय संस्कृति दया मूलक है, अहिंसा उसका प्राण है | हिन्दू शब्द का अर्थ ही अहिंसक होना है उन्होंने संघ कार्य की प्रशंशा करते हुए कहा की विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन के रूप में संघ सद्गुणों के प्रसार एवं सज्जन शक्ति के संगठन में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है | उन्होने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने, गो हत्या बंद करने, गो मांस निर्यात पर रोक लगाने के लिय सम्पूर्ण समाज के सहयोग की आवश्यकता बताई | इससे पूर्व विभिन्न अस्त्रों एवं शस्त्रों का विधि विधान से पूजन किया गया | शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मुख्यवक्ता श्री नारायणलाल जी ने बताया की विजयादशमी आसुरी शक्तियों पर दैवीय शक्तियों की विजय का पर्व है, कल...

प.पू. सरसंघचालक जी का श्री विजयादशमी उद्बोधन

Image
एक वर्ष के पश्चात् फिर से हम सब विजयादशमी के पुण्यपर्व पर यहाँ एकत्रित हैं, परंतु इस वर्ष का वातावरण भिन्न है यह अनुभव हम सभी को होता है. भारतीय वैज्ञानिकों के द्वारा पहिले ही प्रयास में मंगल की कक्षा में यान का सफल प्रवेश करा कर हमारे संबंध में विश्व में गौरव तथा भारतीयों के मन में आत्मविश्वास की वृद्धि में चार चाँद जोड़ दिये है. मंगल अभियान में जुड़े वैज्ञानिकों का तथा अन्य सभी कार्यकर्ताओं का हम हृदय से शत-शत अभिनंदन करते हैं. वैसे ही दक्षिण कोरिया में चल रहे एशियाड खेलों में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले सभी खिलाडियों का भी हम अभिनंदन करते है. यह वर्ष राजराजेंद्र चोल की दिग्विजयी जीवनगाथा का सहस्राब्दी वर्ष है. इस वर्ष पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा एकात्म मानव दर्शन के आविर्भाव का 50 वाँ वर्ष भी है. भारत वर्ष का सामान्य समाज विश्व के तथाकथित प्रगत राष्ट्रों की, सुखसुविधासंपन्न व क्षितिज जनता से बढ़चढ़कर न कहे तो भी बराबरी में, अत्यंत परिपक्व बुद्धि से, देश के भविष्य निर्माण में अपने प्रजातांत्रिक कर्तव्यों का निर्वाह करता है, इस साक्षात्कार के कारण विश्व के देशों में भारतीय...

विज्ञान भारती द्वारा हुआ तृतीय विज्ञान जागरूकता परीक्षा २०१४ का आयोजन

Image
वि.स.के. - विज्ञान भारती अजयमेरू द्वारा तृतीय विज्ञान जागरूकता परीक्षा 2014 का आयोजन दिनांक 2 सितम्बर 2014 को अजमेर के 23 प्रतिष्ठित विद्यालयों के किया गया। इसमें डी.ए.वी. स्कूल, विरजानन्द स्कूल, सावित्री स्कूल, गुजराती विद्यालय, गुरूनानक विद्यालय, सेंट फ्रासिंस विद्यालय, आर्यपुत्री विद्यालय, जियालाल आर्य कन्या विद्यालय, राजकीय विद्यालय रामगंज, राजकीय विद्यालय माखुपुरा, राजकीय राजेन्द्र विद्यालय पहाड़गंज, राज. मोईनिया विद्यालय, जैसी संस्थाओं के 1500 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के दो वर्ग बनाये गये थे। वर्ग ‘अ’ कक्षा 9 व 10 तथा वर्ग ‘ब’ कक्षा 11 व 12 का बनाया गया। इसमें 40% पाठ्यक्रम भारत की वैज्ञानिक शक्ति व 60% विद्यालयी पाठ्यक्रम रखा गया।  इस परीक्षा के प्रत्येक वर्ग में विद्यालयों के प्रथम तीन विजेता छात्र/छात्राओं को दिनांक  30.09.2014 को सायं 5 बजे लक्ष्मी नयंन समारोह स्थल, शास्त्री नगर, अजमेर पर आयोजित समारोह मे पुरस्कृत  किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय वासुदेव देवनानी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं वर्तमान म...

उदयपुर महानगर विजयादशमी २०७१ पथसंचलन चित्रमाला

Image